Mradhubhashi
Search
Close this search box.

E-Library: नाली, सड़क, पानी और सफाई से ज्यादा खुशी है इस वाचनालय को तैयार करने में – नीरज मानोरिया

E-Library

E-Library: नपा अध्यक्ष ने स्थानीय नेहरू बाल उद्यान स्थित जयप्रकाश वाचनालय में स्थित ई लायब्रेरी का भव्य शुभारंभ किया।

E-Library: अशोकनगर- आज नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मानोरिया ने नगरपालिका उपाध्यक्ष और पार्षदगणों के साथ स्थानीय नेहरू बाल उद्यान स्थित जयप्रकाश वाचनालय में ई लायब्रेरी (E-Library) का भव्य शुभारंभ किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मानोरिया ने कहा की आज बहुत खुशी हो रही है क्योंकि देश के भविष्य बच्चो के लिए ये लायब्रेरी (E-Library) विकसित कर पाए सड़क नाली पानी ये कार्य तो होते है होते रहेंगे मगर बच्चो के भविष्य के लिए कुछ कर पाए ये बड़ी बात है। इस लायब्रेरी मैं हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे बच्चो को जिस किताब (Books) की जरूरत हो वो बताए उसे नगरपालिका परिषद पूरा करेगी।

वही CMO ने बच्चो को संबोधित करते हुए बोला की UPSC की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए मैं अलग क्लास लेने तैयार हूं साथ ही उन्होंने नपा की पूरी परिषद का लायब्रेरी (E-Library) के लिए धन्यवाद दिया। आपको बता दे की अशोकनगर शहर मैं सबसे पुरानी लायब्रेरी (Library) जयप्रकाश वाचनालय ही है एक समय मैं इस वाचनालय मैं किताब और अखवार (Newspaper) पढ़ने वाले लोगो का तांता लगा रहता था लोगो को बैठने को भी जगह नहीं मिलती थी।

मगर समय के साथ साथ बदलते दौर और इंटरनेट (internet) की क्रांति के चलते लोगो ने वाचनालय आना ही बंद कर दिया अब इसे बदलने की जरूरत थी जिसे बदलने का काम किया नपा अध्यक्ष श्री नीरज मानोरिया ने और वाचनालय को ई लायब्रेरी (E-Library) के रूप मैं विकसित किया। बदलते दौर की नई लायब्रेरी (E-Library) मैं पढ़ाई के साथ पूरे देश दुनिया की जानकारी एक छत के नीचे उपलब्ध होगी।

वाचनालय (Library) में सभी तरह की कंपटीशन परीक्षा की किताबे उपलब्ध होंगी
नपा अध्यक्ष श्री मानोरिया ने बताया की आज की जो पीढ़ी है वो खेलने के साथ साथ पढ़ाई मैं विशेष रुचि रखती है मगर कई बार ऐसा होता है की बच्चो को उनकी पढ़ाई के लिए किताबे उपलब्ध नहीं हो पाती, क्योंकि सभी तरह के कंपटीशन एग्जाम (Competition Exams) की तैयारी के लिए किताबों का खर्चा सबसे अधिक होता है। और कई बार इस खर्चे के डर से बच्चे इन परीक्षाओं में पीछे रह जाते हैं।

इसीलिए यह प्राथमिकता थी की किताबों (Books) के चलते कोई भी बच्चा पीछे ना रहे उसे पढ़ाई से संबंधित हर सुविधा हम उपलब्ध करा सकें जिससे वह परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत और लगन के साथ कर सके ,इसी उद्देश्य बाचनालय को फिर से विकसित किया गया है। और यह प्रयास किया गया है की बच्चो को सभी तरह की परीक्षा (Exams) की किताबे वाचनालय मैं उपलब्ध हो। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा स्पेशल किताब की डिमांड करता है तो वह भी नगरपालिका वाचनालय (Library) में उपलब्ध कराएगी यहां बच्चों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है जिससे बच्चे यहां बैठकर अपनी परीक्षा की तैयारी शांतिपूर्ण माहौल में कर सकते हैं।

Internet की सुविधा भी मिलेगी बच्चो को, CCTV कैमरे से होगी निगरानी।

नई लायब्रेरी (Library) मैं पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। दरअसल नए दौर मैं पढ़ने वाले बच्चों को जितनी जरूरत किताबो की होती उससे अधिक जरूरत इंटरनेट की होती है। इसी जरूरत को ध्यान मैं रखते हुए नपा द्वार बच्चो के लिए फ्री इंटरनेट (Internet) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे बच्चो को पढ़ने मैं कोई अवरोध न हो और एक ही छत के नीचे पढ़ाई की पूरी जानकारी मिल सके। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पूरी लायब्रेरी (Library) को सीसी टीवी से कवर किया गया है जिसकी मोनेट्रिंग (Monitoring) नपा अध्यक्ष श्री नीरज मानोरिया जी करेंगे।

आपका थोडा–सा सहयोग बच्चो के भविष्य को देगा ऊंचाई।

नपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम मैं मौजूद बच्चो से अपील की के आपके और हमारे घरों मैं कई ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबे मौजूद होंगी जिनका उपयोग आप और हम नहीं कर रहे है। जबकि ये किताबे कई बच्चो के भविष्य को ऊंचाई दे सकती है। आज कई बच्चे ऐसे है जो किताबो की कमी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं मैं पीछे रह जाते है

इसलिए हम एक अलख जगा रहे है अगर आप के पास किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं मैं उपयोग की जाने बाली किताबे मौजूद है और वो आपके उपयोग मैं नही आराही है औरआप उनको दान करना चाहते है तो आप नगरपालिका की नेहरू पार्क स्थित वाचनालय में जाकर दे सकते है। आपका थोडासा सहयोग कई बच्चो केभविष्य को ऊंचाइयां दे सकता है

कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रीना मनोज शर्मा और जिस पंचायत सी.ई.ओ श्रीमती नेहा जैन सहित पार्षद महेंद्र भारद्वाज, प्रमेंद्र तायड़े, आशुतोष देवलिया, डाक्टर जयमंडल ,कार्यक्रम मैं मोनू रघुवंशी, सतपाल लोधी,धर्मेंद्र रघुवंशी, मनीष धुरेंटे, डाक्टर हरवीर रघुवंशी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट