Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नशा पीड़ित व्यक्ति बुरा नही बीमार है

रतलाम। रविवार को स्थानीय महादेवी पुस्तकालय में रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के विभिन्न क्लब्स द्वारा किया , जिसके द्वारा समाज को तम्बाकू व अन्य नशे के विकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में ब्रिजेन्द्र चौधरी क्षेत्रीय निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, इन्दौर ने विभिन्न प्रकार के मादक प्रदार्थों, उनके दुरुपयोग, उनसे जुड़ी धारणायें, उनके हानिकारक परिणामों से सदन को अवगत करवाया, साथ ही उपस्थित जनमानस को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलवाई, नारकोटिक्स की टीम से डॉ बिष्ट व अतुल द्विवेदी जी ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम में रजत नागदा मास्टर ट्रेनर, नशा मुक्ति अभियान, ने बताया कि हमारे जैसे सामाजिक संगठन तम्बाकू व अन्य नशीले प्रदार्थों के उपयोग को कैसे कम करवा सकते है एवं किस तरह से नशा पीड़ित का इलाज किया जाता है उसके विभिन्न चरणों की जानकारी दीं । कार्यशाला में उन्नीत झांझरी मोटिवेशनल स्पीकर ने समझाया की हम तम्बाकू तथा अन्य प्रकार के नशे की रोकथाम के कार्यक्रमों को किस प्रकार अधिक प्रभावशाली तरीके से आयोजित कर सकते हैं। जिसके फलस्वरूप नशा मुक्त भारत का निर्माण हो पायेंगा।

कार्यक्रम के सारांश में यह सभी ने माना कि नशा पीड़ित व्यक्ति को बुरा व्यक्ति समझने की जगह बीमार व्यक्ति समझने से बदलाव अपेक्षित है। संगोष्ठी का आयोजन रोटरी क्लब इंदौर सेंट्रल, सिटी, प्रोफेशनल्स व विनायकम ने मिलकर किया व संचालन रोट्रेक्ट मंडल 3040 की टीम ने यथार्थ गोलेच्छा के नैतृत्व में किया, आभार सूत्रधार अक्षत गुप्ता ने प्रदर्शित किया। सभी उपस्थितों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधे वितरित किये गए। सभी को मादक प्रदार्थ न लेने की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट