Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नोटिस के बाद भी नहीं तोड़ा अतिक्रमण भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किसी का तोड़ा मकान तो किसको दिया अभय दान

नोटिस के बाद भी नहीं तोड़ा अतिक्रमण

मोहन हाड़ा/बड़नगर – बड़नगर तहसील में इन दोनों प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई में भेदभाव पूर्ण तरीका अपनाया जा रहा है जिससे किसी का अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है तो किसी को अभय दान दिया जा रहा है इसी कड़ी में बडनगर तहसील के ग्राम खरसोद कला निवासी लखन पाटीदार ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही में भेदभाव पूर्ण तरीका अपनाया जा रहा है

मेरा मकान अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया जबकि मेरे पास में ही एक मकान ओर बना हुआ है जो अतिक्रमण में है जिसकी रिपोर्ट भी पटवारी ने तहसीलदार को सौंप दी है उसके बावजूद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है उसे अभयदान दिया जा रहा है जिससे आहत होकर पीड़ित लखन पाटीदार ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब देखना यह होगा कि बडनगर तहसील के प्रशासनिक अधिकारी भेदभाव पूर्ण की जा रही कार्रवाई में किस तरह से सुधार लाते हैं और बचे हुए अतिक्रमण को कब तक और कैसे तोड़ पाते हैं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट