Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: क्षत्रिय करणी सेना का महापड़ाव

Dhar News: क्षत्रिय करणी सेना का महापड़ाव

भोपाल में करणी सेना ने भरी फ‍िर हुंकार,अधिकतर मांगो पर बनी सहमति

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्‍टर राज शेखावत बोले – मुख्यमंत्री ने हमारी सभी मांगे सुनी, कई मांगो पर बनी सहमती

आशीष यादव/धार – शहर के बिट्‌टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में रविवार को करणी सेना के सदस्यों ने अपनी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सदस्यों को संबोधित करने हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा, झंडा और डंडा दोनों हमारे पास है, जिसको जिस भाषा में जवाब चाहिए, उसको उस भाषा में जवाब देंगे।

शासन की और से दिन में 5 बार अधिकारीयों ने करणी सेना के पदाधिकारियों से बात की वही डीएम ने भी मिलने की बात की परंतु प्रदर्शनकारियों ने केवल सरकार के प्रतिनिधि मण्डल से ही बात करने पर सहमति दी जिसके बाद शाम 5 बजे करणी सेना के प्रमुख समेत 7 लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस बुलाया और मुलाकात की।

मुलाकात केदौरान सीएम ने अधिकतर मांगो पर सैद्धांतिक सहमति दी और कानूनी पहलुओं की जाँच पड़ताल कर मूर्त रूप देने की बात कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्‍टर राज शेखावत ने कहा मुख्यमंत्री ने हमारी सभी मांगे सुनी है। तकरीबन कई मांगों पर उनकी सहमति है। लेकिन प्रशासन को समय चाहिए

दरअसल करणी सेना की प्रमुख मांगे हैं कि सत्ता में ज्यादा से ज्यादा क्षत्रियों की भागीदारी, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग, सनातन बोर्ड का गठन और लव जिहाद, धर्म परिवर्तन रोकने जैसे कड़े कानून बनाने की मांग सहित 21 सूत्रीय मांगो को लेकर रविवार को बिट्‌टन मार्केट दशहरा मैदान में करणी सेना से जुड़े हजारों लोग एकत्रित हुए।

पार्टियों को दिया जाएगा जवाब : मध्यप्रदेश क्षत्रिय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इन्दल सिंह राणा ने बताया कि, राजनैतिक पार्टियां सालों से क्षत्रियों की उपेक्षा करती आई है। यह अब नहीं चलेगा। आने वाले विधानसभा चुनावों में क्षत्रियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी तय करना है। साथ ही मांगो पर यदि जल्द सहमति नहीं बनने पर आगामी चुनावों मे क्षत्रियों द्वारा करारा जवाब इन राजनैतिक पार्टियों को दिया जाएगा। जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल सिंह सोलंकी ने दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट