Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बांके बिहारी मंदिर में फिर उमड़ा भक्‍तों का जनसैलाब, प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने में रहा विफल, एक बच्चे सहित पांच लोगों की तबीयत खराब

मथुरा (Mathura)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित तीर्थनगरी मथुरा (pilgrimage mathura) में इन दिनों होली की धूम है। यहां वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari Temple) में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे एक बच्चे सहित पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। इन्हें मंदिर परिसर में बने अस्थाई मेडिकल कैंप ले जाया गया। यहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। दर्शन के लिए सुबह से भीड़ मंदिर परिसर के आसपास जुटने लगी थी। शाम तक यह हालत हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के पुलिस भी बेबस नजर आई।

रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन में उमड़ा आस्था का सैलाब, बांके-बिहारी मंदिर में  ठाकुर जी ने भक्‍तों संग जमकर खेली होली - Up18 News

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं गीता निवासी फिरोजाबाद, दीपशिखा निवासी कोलकाता, गायत्री गोस्वामी निवासी ग्वालियर, दीपा निवासी दिल्ली और राघव निवासी मध्यप्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह इन्हें भीड़ के बीच से निकाला और मेडिकल कैंप में ले गए। उधर, मंदिर के बाहर गलियों में भी भीड़ इतनी थी कि बच्चे, वृद्घजन और महिलाएं बमुश्किल मंदिर तक पहुंचे।

accident in Banke Bihari Tample mathura 2 died many injured smzs | बांके  बिहारी मंदिर में हादसे की यह है बड़ी वजह, 2 की मौत दर्जनों हुए घायल

सुबह पट खुलने से पहले ही मंदिर के बाहर भीड़ जमा हो गई। मंदिर प्रबंधन और पुलिस ने व्यवस्थाओं को संभालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में विफल रहे। विद्यापीठ चौराहा और जुगलघाट पर लगाए बैरिकेड भी गिरते-गिरते बचे, यहां लोगों का भारी दबाव रहा।

Mathura:बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़, बेहोश हुई महिला श्रद्धालु - Women  Devotees Fainted Due To Over Crowd In Banke Bihari Temple Vrindavan Mathura  - Amar Ujala Hindi News Live

बांके बिहारी मंदिर की सड़कों और गलियों में अतिक्रमण समस्या का बड़ा कारण है। विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांके बिहारी पुलिस चौकी के अलावा गलियों में दुकानदारों के साथ ठेले खोमचों वालों के कारण लोगों को पर्याप्त रास्त नहीं मिल पाता।

New Year पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, 25 लाख से  अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का है अनुमान - devotees throng thakur  bankebihari temple on new year

वृंदावन के मंदिरों, कुंज गलियों और आश्रमों में होली का उल्लास सिर चढ़कर बोल रहा है। चंहुओर मस्ती में डूबे श्रद्धालु गुलाल की बौछार करते देखे जा सकते हैं। मंदिरों में देश और विदेश से आए श्रद्धालु प्रसादी रंग, गुलाल और टेसू के फूलों के रंगों में सराबोर होकर अपने को धन्य मान रहे हैं।

बांकेबिहारी मंदिर:खास को दिया प्रवेश, आम भक्तों की लगी कतार, पहले दिन ही  विवाद, नियम भी तार-तार - Banke Bihari Temple Opened Late On The First Day  In Vrindavan - Amar Ujala

रंग भरनी एकादशी से शुरू हुए होली महोत्सव का लोग जमकर आनंद ले रहे हैं। बांके बिहारी मंदिर में रविवार को भी होली उत्सव मनाया गया। सुबह और शाम को भक्तों पर प्राकृतिक रंगों की बारिश की गई। सेवायातों ने स्वर्ण रजत पिचकारियों से भक्तों पर रंग डाला। ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर, राधा रमण और राधा दामोदर में भी होली उत्सव की धूम रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट