Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कदवाया स्थित प्रसिद्ध बिजासन माता के मंदिर में श्रद्धालु चढाते हैं चाँदी की आँखें

अशोकनगर। नवरात्रि में जिले में जनशक्ति स्थलों पर सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उनमें से जिले का कदवाया स्थित मां बिजासन माता का मंदिर भी प्रसिद्ध है। जहा भक्तों का ताँता लगा हुआ है। इस मंदिर की खासियत है कि यहाँ की देवी को श्रद्धालु चाँदी की आँखें चढाते है जिससे उनके नेत्र विकार दूर हो जाते हैं।

यूँ तो देश में कई मंदिर है जो अपनी प्राचीनता और आस्था के कारण प्रसिद्द है। लेकिन कदवाया स्थित मां बिजासन माता का मंदिर प्रसिद्द है तो अपने भक्तों के संकट दूर करने के लिए। इस मंदिर में एक ऐसी चमत्कारिक शक्ति है जो लोगों की आंखों की समस्या दूर करती है।

यहां के पुजारी बताते हैं की माता को जिस जल से स्नान कराया जाता है वो जल श्रद्धालुओं को दिया जाता है जिससे उनकी आंखों की समस्या दूर हो जाती है। मंदिर पर नवरात्रि के आखिरी दिन आसपास क्षेत्र के करीब दो दर्जन गाँव से लोग यहां जबारे लेकर नाचते गाते आते हैं। यह मंदिर करीब तीन सौ वर्ष पुराना है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट