Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली: LG वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग, पूरी रात विधानसभा में धरना देंगे AAP विधायक

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी वीके सक्सेना के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि अब पूरी रात विधानसभा में आप विधायक एलजी के खिलाफ धरना देने वाले हैं. वे उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. उनके खिलाफ जांच बैठने की बात भी कर रहे हैं.

ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज बोले, उपराज्यपाल के स्कैम की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर आज शाम 7 बजे आप एमएलए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे विरोध जताएंगे और पूरी रात विधानसभा में ही रूकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें लगता है केंद्र सरकार हमारी बात मानेगी क्योंकि उनका तकिया कलाम रहा है कि जांच होनी चाहिए, जांच में क्या दिक्कत है।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार हैं इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया। जनता को विश्वास दिलाने और उसे बताने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा खरीदने में कामयाब नहीं हो सकी इसी कारण हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। उन्होंने कई राज्यों की सरकार गिरा दी, ये सरकारें कैसे गिरी यह एक रोचक तथ्य है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड की सरकार गिराई जाएगी, इस कार्य में केंद्र सरकार जुटी हुई है और वह सरकार गिराने के लिए डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर पैसे का इंतजाम करेगी।

अरविंद केजरीवल ने सदन में क्या कहा..

दिल्ली के सीएम बोले कि मौजूदा केंद्र सरकार आजादी के 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार है। 10 लाख करोड़ इनके दोस्त खा गए। 6300 करोड़ में इन्होंने MLAs खरीदे और लाल किले से कहते हैं- मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गोवा में ऑपरेशन लोटस चला चुकी है। झारखंड में भी कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में भी इन्होंने कोशिश की थी, लेकिन फेल हो गए। 800 करोड़ धरे के धरे रह गए इनके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट