Mradhubhashi
Search
Close this search box.

क्रिएटिव चीजों को बनाकर दर्शना जैन ने बनाई अपनी अलग पहचान

रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच प्यार का त्योहार होता है। इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। मूल रूप से राखी के लिए रेशम के एक धागे का इस्तेमाल होता, लेकिन समय के साथ चीजें बदली हैं और अब बहने अपने भाई के लिए दुनिया भर की सबसे विरली राखी बांधना चाहती हैं। जिसे देखते हुए शहर की दर्शना जैन ने बनाई क्रिएटिव राखियां।

इंदौर शहर की दर्शना जैन ने बताया की उन्हें गिफ्ट आयटम बनाने का शोक है लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपनी रचनात्मकता शक्ति को बढ़ाते हुए इस साल कई प्रकार की राखियां बनाई आगे उन्होंने बताया कि उन्हें इस काम में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा लेकिन अब उन्होंने कई सारी राखियां तैयार की हुई है।

जिन्हे इंटरनेट के माध्यम से और अपने दोस्तों के माध्यम से वह बाजार में बेच रही है। दर्शना ने बताया कि हाल ही में उन्होंने रेसिन आर्ट वर्क शुरू किया है और इसी के साथ राखी, फोटोफ्रेम, कीचेंस, मंत्र फ्रेम्स सभी चीजे अब वह बना रही है। दर्शना कहते है की राखी पर भी उनकी राखियों की सेल काफी अच्छी रही वही जन्मष्ठमी के लिए भी उन्होंने काफी कुछ चीजे तैयार की है।

अगर आप भी दर्शना जैन की राखियों और उनके क्रिएटिव चीजों को देखना चाहते है तो उनके इंस्टाग्राम पेज r_r_artz पर जाकर उन्हें फॉलो कर सकते है। साथ ही उनकी राखियों को घर बुलाने के लिए इस नंबर पर 8982448069 फोन भी लगा सकते है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट