Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर में पानी बना आफत, स्कूल परिसर बना तालाब

अशोकनगर। मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसी कड़ी में अशोकनगर के कई हिस्से भी जल मग्न हो गए हैं। वहीं जिला शिक्षा केंद्र के ठीक पीछे स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय स्कूल कम तालाब ज़्यादा बनता हुए दिखाई दे रहा है। जिससे बच्चों की पढाई पर सीधा असर पड़ रहा है।

अशोकनगर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 का परिसर इस समय तालाब बना हुआ है। इस कारण बच्चे काफी कम संख्या में स्कूल पहुंच पा रहे हैं। इसी विद्यालय के के अतिरिक्त कक्षों में संचालित होने वाले अनुसूचित जाति छात्रावास में भी छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि रक्षाबंधन के अवकाश के बाद छात्रों को छात्रावास में छोडऩे के लिए आने वाले छात्रों को अभिभावक स्कूल की ऐसी हालत देखकर परिसर से ही वापस ले जाने को मजबूर हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी?

जिला मुख्यालय पर पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण पछाड़ीखेड़ा तालाब के पास स्थित क्रमांक दो स्कूल में घुटने-घुटने पानी भरा हुआ है। स्टाफ तो जैसे-तैसे स्कूल पहुंच रहा है पर छात्रों के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके मद्देनजर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। शासकीय स्कूल में करीब आठ सौ बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी पढाई सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है।

अशोकनगर से मृदुभाषी के लिए विवेक शर्मा की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट