Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश के इस गांव की बेटी ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, इटली में रचा इतिहास

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रायबिडपुरा गांव की छात्रा कल्पना गुर्जर ने अन्तर्राष्ट्रीय ब्रिज प्रतिस्पर्धा में इटली में स्वर्ण पदक जीता है. अन्डर 26 में सिगल इवेंट में इतिहास रचने वाली कल्पना ने भारत के लिये गोल्ड मेडल हासिल किया है.

इटली में विश्व स्तरीय ब्रिज स्पर्धा में रायबिडपुरा की 2 छात्रा शामिल हुईं थी. बावन ताश के पत्तो से खेले जाने वाले ब्रिज खेल में विश्वभर के 48 देशों के 152 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे. बीते रविवार की देर रात तक चली इस स्पर्धा में कल्पना अंतिम राउंड में स्वर्ण पदक पाने में सफल हुई हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के साथ कल्पना की उपलब्धि से गृह जिले खरगोन और रायबिडपुरा में खुशी का माहौल है. तीन दिन पहले रायबिडपुरा की कल्पना गुर्जर और विध्या पटेल ने पेयर इवेंट में रजत पदक जीता था. किसान व ब्रिज क्लब के सदस्य अनिल वर्मा का कहना है की विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतना गौरव की बात है. देश दुनिया में खरगोन और रायबिडपुरा का नाम रोशन हुआ है. इससे और भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और वे इस खेल में बेहतर तैयारी करेंगे. साथ ही गांव का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे कार्यों के लिए जाना जाएगा. मेडल विजेता खिलाड़ियों को उचित सम्मान दिए जाने का आग्रह भी ग्रामीणों ने किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब गांव की 2 लड़कियों का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेना और एक का गोल्ड मेडेल जीत कर लाना, गर्व की बात है. इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अब गांव में इस खेल को बढ़ावा देने की पहल की जाएगी. छात्र-छात्राओं को इसकी तैयारी करने के लिए उचित संसाधन और माहौल दिया जाएगा. ताकि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा मेडल मिल सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट