Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बग्घी पर गिरे करंट के तार, दो घोड़ियों की तड़प-तड़प कर हुई मौत

इंदौर। आए दिन शहर में कंरट लगने से कई लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है। वही एक बार फिर कंरट लगने की घटना सामने आ रही है। बतादें कि शहर में बारात निकलने से पहले बग्घी पर बिजली का तार टूटकर आ गिरा। करंट से दो घोड़ियों ने मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ा। बग्घी पर सवार युवक झटके से दूर फिंका। उसके हाथ में चोट आई है। सफेद घोड़ियों की कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है। घटना शहर से 18 किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना इलाके के हशाखेड़ी गांव की है। ग्रामीण क्षेत्र विद्युत कार्यपालन यंत्री ने जांच करने के आदेश दिए हैं।

घोड़ियां और बग्घी इंदौर के विमल राठौर की थीं। विमल ने बताया कि हशाखेड़ी में शाकिर शेख के परिवार के घर में शादी थी। ऑर्डर मिलने पर बग्घी को वहां भेजा गया था। बग्घी शादीवाले घर के पास खड़ी थी। बरात उठने की तैयारियां चल रही थीं। अचानक बिजली का तार टूटकर बग्घी पर गिरा। घोड़ियां मारी गईं। बग्घी में सवार युसूफ करंट का तेज झटका लगने से उछलकर दूर फिंकाया। उसे अस्पताल ले जाया गया। हाथ में फ्रैक्चर बताया गया है।

बिजली कंपनी की लापरवाही हुई तो मिलेगा मुआवजा

ग्रामीण विद्युत कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन ने बिजली का तार टूटने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। यदि बिजली कंपनी की लापरवाही साबित हुई तो बग्घी मालिक को घोड़ियों की मौत से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट