Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसानों की समस्या को लेकर सीएम हाउस पहुंचे दिग्विजय, कमलनाथ

भोपाल। लंबे समय से किसानों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से समय मांग रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आखिरकार रविवार को नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के साथ सीएम हाउस पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की ।

सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सीएम के सामने डूब प्रभावितों की समस्याएं रखीं। सीएम ने इसे लेकर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। इस दौरान राजगढ़ जिले के सुठालिया और टेम परियोजना के तहत डूब में आने वाले गुना, राजगढ़, विदिशा और भोपाल जिले के प्रभावित किसान भी मौजूद रहे।

डूब क्षेत्र में आ रहे प्रभावित किसानों की समस्या को लेकर दिग्विजय सिंह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए समय मांगा था इसके बाद सीएम ने उन्हें समय दे दिया था लेकिन ऐन वक्त पर सीएम कार्यालय से मुलाकात का मना होने के बाद दिग्विजय सिंह तिलमिला उठे थे और उन्होंने सीएम हाउस के समीप ही धरना प्रदर्शन कर हमें नहीं देने तक अनशन करने की चेतावनी दे डाली थी। इसके बाद सीएम ने उन्हें रविवार को मिलने के लिए बुलाया था आज हुई मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने अपनी परेशानी बता दी है। अब समाधान तब निकलेगा, जब उस पर कार्रवाई होगी। कमलनाथ ने कहा कि सिंचाई परियोजना से प्रभावित किसानों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। मेरे नहीं दिग्विजय के नेतृत्व में मुलाकात हुई। किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है इसके बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट