//

बगलामुखी माता मंदिर से मुकुट गहने हुए चोरी ,सीसीटीवी में दिखा मुकुट चोर

इंदौर। लॉकडाउन के बाद देश भर में चोरी लूट की वारदात का आकड़ा बढ़ते नजर आरहा है। चोरों को अब भगवान का भी खौफ नहीं रहा बीते दिनों भेरूगढ़ स्थित बंगलामुखी माता का चोरे ने मुकुट,चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

भैरूगढ़ स्थित बगलामुखी माता मंदिर में 7 जून को तड़के अज्ञात बदमाश देवी प्रतिमा का मुकुट चुरा ले गया। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश कैद हुआ है। रात 3.58 मिनट पर शूट हुए 32 सेकंड के वीडियो फुटेज में मुकुट चुराने वाला बदमाश मुंह पर मॉस्क और सिर पर गमछा लपेटे दिख रहा है। जो मुकुट को चुराकर कुरते की जेब में रख रहा है ।

मंदिर के व्यवस्थापक विजय भट्‌ट ने बताया कि चोरी गया मुकुट चांदी का था और उसका वजन 450 ग्राम के करीब है। मुकुट के अलावा अन्य गहने भी चोरी किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 10 हजार रुपए है।

भैरवगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से जल्द पकड़ लिया जाएगा ।