Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सचिव और सरपंच पर लगे रिश्वत लेने के आरोप ,सरकार की योजनाओं का नही मिल रहा ग्रामीणों को लाभ

छतरपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सचिव और सरपंच द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका परिणाम बछौन गांव के गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रामीणों को जो लाभ दिया जा रहा है, उसमे भी सचिव और सरपंच द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की लेकिन शिकायत होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । ग्रामीणों ने बताया कि जिले के ग्रामपंचायत बछौन में जमकर सचिव और सरपंच द्वारा भ्रष्ट्राचार किया जा रहा है। विकास के नाम पर गांव में अभी तक कुछ नहीं किया गया। सरकार की योजनाओं से भी ग्रामीणों को वंचित किया जा रहा है। आवास दिलाने के नाम पर भी सचिव और सरपंच रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

गग्रामीणों ने सचिव और सरपंच पर आवास के नाम पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने बताया की कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई जांच नही की गई है। गांव में किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं किया गया है। सिर्फ कागजों में ही काम हुआ है, धरातल पर कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट