Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डकैती की योजना बना रहे थे, पुलिस ने अपराधियों के मंसूबो पर फेरा पानी

इंदौर। खजराना पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दरअसल पकड़े गए आरोपी पेट्रोल पंप को लुटने की योजना बना रहे थे ।

शहर अनलॉक होते ही अपराध और अपराधियों के होसले बुलंद हो गए है। जिससे इंदौर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अपराध की एक और घटना को आरोपी बस अंजाम देने ही वाले थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया। दरसअल इंदौर की खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 134 बैंक आफ इंडिया बैंक के पीछे गार्डन मे कुछ लोग बैठे हैं वो पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर आरोपीयो को घेराबंदी कर सात आरोपियों को पकड़ा गया। वही पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से, मिर्ची पाउडर, चाकू, हथौड़ी, वायर कटर, लोहे की रॉड व लोहे का पाइप जैसे हथियार भी पुलिस ने जब्त किए है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सात आरोपियों में से तीन आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर खजराना पुलिस ने रिमांड पर लिया है। जिससे कई लूट डकैती जैसी घटना का खुलासा होने की उम्मीद है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट