Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आनंद मसाला फर्म पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की दबिश, 14 हजार किलो माल जब्त

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम ने जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के एक गोडाउन पर छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अमानक खाद्य पदार्थ की जब्ती की है। गोडाउन मालिक द्वारा लंबे समय से बिना लाइसेंस और नामी कंपनियों के नाम से नकली खाद्य पदार्थ को चोरी छुपे क्रय विक्रय किया जा रहा था।

क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जूनी इंदौर क्षेत्र के पंचशील नगर में एक फर्म जिसमें विगत कई समय से अमानक स्तर के मिलावटी मसालो का भंडारण कर विक्रय करके जन स्वास्थ के खिलाफ खिलवाड़ किया जा रहा है।

सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में खाद्य विभाग कि टीम को साथ मे लेकर उक्त स्थान पर कार्रवाई की गई। जिसमें यह पाया गया कि आनंद मसाला फर्म का संचालन अवीनाश रजानी द्वारा किया जा रहा है। फर्म के निरीक्षण में पाया कि खुले अमानक स्तर के विभिन्न प्रकार के मसाले मौके पर बनाकर पैक किये जा रहे थे, बड़ी मात्रा में नकली माल को जब्त किया है। फिलहाल खाद विभाग की टीम ने जब्त माल को जांच के लिए भेजा है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट