Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खाद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी, जानें कितने मेट्रिक टन खाद उज्जैन पहुंची

उज्जैन। उज्जैन में किसानों की खाद को लेकर चिंता खत्म होने जा रही है। क्योंकि बुधवार को सात हजार मैट्रिक टन खाद की दो रैक उज्जैन विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची है। यह खाद किसानों को पहुंचाई जाएगी। कलेक्टर के अनुसार अब तक 20 हजार मैट्रिक टन खाद किसानों के लिए पहुंच चुका है। जिसमें से 15000 मेट्रिक टन खाद का वितरण भी किया जा चुका है।

उज्जैन जिले में खाद की कमी के कारण किसानों द्वारा लगातार आंदोलन और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच किसानों के लिए अच्छी खबर आई है। उज्जैन जिले में बुधवार को विक्रम नगर रेलवे स्टेशन पर खाद की दो रैक पहुंची है। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार सात हजार मैट्रिक टन खाद बुधवार को प्रशासन द्वारा उज्जैन जिले के लिए भेजा गया है।

इस रैक को सोसाइटी के जरिए स्थानों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही बहुत जल्दी इस माह के अंत तक एक रैक और किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कलेक्टर के अनुसार उसका शैडयूल भी प्राप्त हो गया है। अब तक 20 हजार मैट्रिक टन खाद उज्जैन जिले को मिल चुका है। जिसमें से 15000 मेट्रिक टन खाद किसानों को बांट भी दिया है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही किसानों की चिंता खत्म हो जाएगी।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट