Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजीव गांधी चौराहा से राऊ तक बस स्टॉप का निर्माण करेगा निगम

इंदौर। पिपलियापाला राजीव गांधी चौराहे से लेकर अब तक कुल 34 बस स्टॉप बनाने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी किए थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम की शुरुआत नहीं हो पाई थी। इसी दिशा में निगम ने एक कदम आगे बढ़ाया हैं। एक लंबे समय से सिटी बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की मांग पर राजीव गांधी चौराहा पिपलियापाला से लेकर राऊ तक बस स्टॉप का निर्माण नगर निगम द्वारा जल्द शुरू किया जा रहा है। इसके लिए टेंडर जारी हो गए थे, लेकिन वर्क आर्डर नहीं होने से काम की शुरूआत नहीं हो पाई थी। अब कहीं जाकर वर्क आर्डर जारी इसी महीने कर दिए जाएंगे और इसी महीने के अंत से बस स्टॉप का काम भी शुरू हो जाएगा।

करीबन प्रति बस स्टॉप के लिए नगर निगम ने तैयारी की थी और कुल 20 लाख रुपए की लागत से काम शुरू होने जा रहा है। उक्त 11 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्ग पर बस स्टॉप बने तो हुए हैं लेकिन इसमें से सभी बस स्टॉप बेहतर स्थिति में नहीं होने से सिटी बसों में यात्रा करने वाले यात्री यहां पर नहीं रुकते हैं। पिपलियापाला राजीव गांधी चौराहे से लेकर राऊ, महू, पीथमपुर तक भी सिटी बसों का संचालन होता है।

ऐसे में इस मार्ग पर यात्रियों के लिए बस स्टॉप नए सिरे से बनाए जा रहे हैं तो कुछ बस स्टॉप का कायाकल्प किया जा रहा है। यहां पर टेंडर जारी होने के साथ ही वर्क आर्डर हो जाएंगे। इसके बाद से काम की शुरूआत होने की पूरी संभावना है। पिछले साल से ही बेहतर सिटी बस स्टॉप को लेकर निगम ने तैयारियां की थी। इधर यात्रियों का आवागमन नहीं होने के कारण भी काम आगे नहीं बढ़ सका है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा काम बराबर किया जा रहा है और जल्द ही सिटी बस स्टॉप का काम शुरू होने जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट