Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निग अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक, निष्पक्ष निर्वाचन काराने के दिए निर्देश

इंदौर। नियम-निर्देशों के अनुरूप पूर्ण पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पंचायत चुनाव करवाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह की अध्यक्षता में रविवार को एआईसीटीएसएल सभा कक्ष में पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि पंचायत चुनाव के तहत नियम और निर्देशों का पूर्ण रुप से पालन सुनिश्चित कराया जाए। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रुप से संपन्न हो। निर्वाचन कार्य को पूर्ण गंभीरता से लिया जाए।

सभी अधिकारी अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन गंभीरता के साथ करें। निर्वाचन के कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी नियम और निदेर्शों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन कर लें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया सहित इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना आज होगी जारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना का प्रकाशन आज 30 मई को किया जाएगा। जिले में आज से ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी प्रारंभ हो जाएगा। इंदौर जिले में प्रथम चरण में निर्वाचन संपन्न होगा। प्रथम चरण में जिले की सभी चारों विकासखंड़ों इंदौर, डॉ. अम्बेडकर नगर महू, सांवेर तथा देपालपुर में मतदान होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए होंगे।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थानों का निर्धारण

इंदौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तहत नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला आज 30 मई से प्रारंभ होगा। इंदौर जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थानों का निर्धारण कर दिया गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन प्रतुलचन्द्र सिन्हा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर कार्यालय के न्यायालय कक्ष क्रमांक 101 में प्राप्त किए जाएंगे। इसी तरह जनपद पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन पत्र संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के न्यायालय कक्ष में प्राप्त किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंच पदों के नाम निर्देशन पत्रों के लिए क्लस्टर भी बनाए गए हैं।

पंचायत निर्वाचन के लिये दो दिनी प्रशिक्षण आज से

जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 संपन्न कराए जाने केलिए पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक का प्रशिक्षण 30 और 31 मई को दो सत्रों में रखा गया है। इसमें प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षण होल्कर विज्ञान महाविद्यालय, एबी रोड़, भंवरकुआं के पास रहेगा। निर्वाचन प्रशिक्षण आदेश संबंधी आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा प्रसारित किए गए हैं। इसकी तामीली सर्व संबंधित विभागों को कराई जा चुकी है और फोन पर भी सर्वसंबंधित विभागों को डाक वितरण एवं प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिए अपने विभागीय कार्मिकों को आदेश तामीली एवं सूचित करने के संबंध में दूरभाष पर निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट