Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: लगातार दूसरे दिन मिले तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित, जाने देशभर के हाल

Coronavirus: देश में कोरोना तेजी से अपने पैर फैलाता जा रहा है इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग भी तेज होती जा रही है। देश में रोजाना मरीजों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। देश में लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटे में भारत में 332,503 नए कोरोना संक्रमित मिले।

कोरोना ने तोड़ा वैश्विक रिकॉर्ड

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो तीन लाख से ज्यादा कोरोना मरीज देश में पाए गए वहीं इस दौरान 2256 कोरोना मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है। इस तरह से भारत में कोरोना के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संक्रमित मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह कुल मिलाकर कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,57,164 हो गई है। देश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 24,21,970 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.9 फीसद है।

रिकवरी दर में हुआ गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर ने मरीजों के स्वस्थ होने की दर को भी प्रभावित किया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों केअनुसार कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,41,572 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है। देश के आठ राज्य इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां पर पिछले 24 घंटों में 568 लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में मिले सर्वाधिक मरीज

इसके साथ ही दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल मिलाकर 1686 मौतें हुईं जो देश की कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है। पिछले 24 घंटों मे महाराष्ट्र में सर्वाधिक 67,013 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34254, दिल्ली में 26169, कर्नाटक में 25795, केरल में 26995 और छत्तीसगढ़ में 16750 नए कोरोना मरीज मिले। इन आठ राज्यों में कुल संक्रमितों के 59.2 फीसद मरीज पाए गए है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट