Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: मंत्री तुलसी सिलावट ने किया चोइथराम अस्पताल का दौरा, ऑक्सीजन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

इंदौर। शहर में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के उद्देश्य से मंत्री तुलसी सिलावट ने आज चोइथराम अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में उन्होंने बताया कि चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर का बड़ा कोविड-19 सेंटर है और यहां पर करीब 200 कोरोना के मरीज भर्ती है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर के अस्पतालो में ऑक्सीजन की कमी के बीच राहत की बात यह है कि चोइथराम अस्पताल में 70 फीसद ऑक्सीजन स्वयं कन्वर्ट करते हैं जिसको मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस तरह के के प्लांट दूसरे अस्पतालों में भी बनाए जा सके इसको लेकर भी अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की गई,जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि इस तरह के प्लांट में करीब 3 से 4 माह का समय लगेग। ,मंत्री ने कहा कि इसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है ताकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट