Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Coronavirus: 145 दिनों बाद आए कोरोना के सबसे कम मामले

Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार नियंत्रण में आ रही है। सोमवार को देशभर में सिर्फ 32,937 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो आंकड़ों के मुताबिक 145 दिनों में सबसे कम है।

सक्रिय मामलों की संख्या 1.18 फीसद

केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना के सबसे कम केस दर्ज किए गए। सोमवार को भारत में एक दिन में कुल 32,937 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना की वजह से 417 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 4,31,642 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.18 फीसद रह गई है। जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

स्वस्थ्य होने की दर 97.48 फीसदी

वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,81,947 हैं। कोरोना से स्वस्थ होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही कोरोना से स्वस्थ्य होने की दर 97.48 फीसदी हो गई है। अब तक देश में 3,14,11,92 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। पिछले एक दिन में ही करीब 36 हजार लोगों ने संक्रमण से जंग जीती है। देशभर में अबतक 54 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले दो महीनों से लगातार कोरोना के मामलों की रफ्तार 50 हजार से कम पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट