Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sushmita Dev:सुष्मिता देव ने कांग्रेस को कहा अलविदा, TMC में हुई शामिल

Sushmita Dev: कांग्रेस की कद्दावर नेता और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं सुष्मिता देव ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पार्टी का व्हाट्सऐप ग्रुप छोड़ने के साथ ट्विटर के बायो में खुद को कांग्रेस का पूर्व नेता बताया है। सुष्मिता देव ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

पार्टी से चल रही थी नाराज

सुष्मिता देव लंबे समय से वह पार्टी से नाराज चल रही थीं। असम विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने अपनी नाराजगी का खुलकर इजहार किया था। उनकी नाराजगी की वजह सीट बंटवारे को लेकर थी। मार्च महीने में भी उनके इस्तीफे की अफवाह उड़ी थी उस वक्त असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अटकलों को खारिज कर दिया था।

सोनिया गांधी का जताया आभार

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे खत में सुष्मिता देव ने कहा कि,’ वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ अपने तीन दशक लंबे जुड़ाव को संजोती हूं.. आपने मुझे जो मार्गदर्शन और अवसर दिए, उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से आपका धन्यवाद करती हूं।’ उनके तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने के संकेत मिल रहे हैं। सुष्मिता देव दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं और 2014 में पहली बार सिलचर सीट से संसद पहुंची थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट