Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने अधिकारियों को दी चेतावनी

उज्जैन। उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध पक्के निर्माण को हटाए जाने के नोटिस के विरोध में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान ने मोर्चा खोला है। इसी कड़ी में उन्होंने मंगल कॉलोनी में पहुंचकर रहवासियों से मुलाकात भी की।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सिंहस्थ क्षेत्र में बने वर्ष 2016 के बाद के पक्के निर्माणों को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यहां पर 6 कालोनियों के करीब 350 से अधिक मकानों को हटाया जाना है। इसके लिए अधिकांश लोगों को नोटिस भी दे दिए गए हैं। नोटिस मिलते ही रहवासियों ने विरोध शुरू कर दिया है। रहवासियों के विरोध के साथ ही कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान आगर रोड स्थित मंगल कॉलोनी पहुंची और यहां रहवासियों से मिली।

मंगल कॉलोनी के रहवासियों को 3 दिन पहले ही मकान हटाने के नोटिस मिले हैं। नूरी खान ने चेतावनी भी दी है कि यदि प्रशासन अपना निर्णय वापस नहीं लेता है तो आने वाले सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। यहां रहवासियों का कहना है कि यदि हमारे मकान अवैध हैं तो जनप्रतिनिधि और नगर पालिक निगम ने सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था क्यों कि ?

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट