Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में CSP आफिस के सामने बदमाशों ने खुलेआम चाकू लहराए, दो युवक घायल

इंदौर। इंदौर शहर मे क्राइम की दर प्रतिदिन बड़ रही है । अब बदमाशों पर काबू पाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण साबित हो रहा है। अन्नपूर्णा सीएसपी आफिस के सामने शनिवार देर रात चार से पांच बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। यहां दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया, जबकि सड़क पर गाड़ी पटकने के बाद वह उसमें तोड़फोड़ कर खुलेआम चाकू लहराते रहे। चौपाटी पर बैठे कुछ लोगों ने बदमाशों द्वारा हंगामा करते हुए वीडियो बना लिया। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

घटना अन्नपूर्णा सीएसपी बीपीएस परिहार के कार्यालय के सामने लगने वाली चौपाटी की है। बता दें कि सुदामा नगर के पास बस्ती में रहने वाले युवकों के दो गुटों का आपस में झगड़ा हो गया। यहां कुछ देर बाद दोनों पक्ष की तरफ से चाकू निकल आए। इसमें निलेश और दिनेश नाम के युवकों घायल हुए है। दोनों घायलों को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद उन्हें एमवाय रैफर कर दिया गया। बदमाशों ने यहां खुलेआम सड़क पर चाकू लहराए। इसके साथ ही उन्होंने यहां खड़ी एक मोपेड़ भी फोड़ दी। इस दौरान चौपाटी पर बैठे कई परिवार दहशत के कारण इधर-उधर हो गए।

सड़कों से निकलने वाले लोग बदमाशों की इस हरकत को देखते रहे। कुछ लोगों ने उनके VIDE0 बना लिए और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। हमला करने वाले बदमाशों में विकास, भरत, विशाल, गौतम और करण का नाम सामने आया है। रात में पुलिस की टीमों ने इनके यहां दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। अधिकारियों के मुताबिक आपस में झगड़ने वाले सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। टीआई गोपाल परमार के मुताबिक दो युवकों को जो चोटे आई है वह ईंट ओर पत्थर की हैं।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों की दो से तीन दिन पहले वर्चस्व को लेकर लड़ाई चल रही है। विवाद करने वाले युवक एक ही बस्ती के रहने वाले है। एक युवक को अपने गुट में शामिल करने के चलते पूरा विवाद हुआ था। हमला करने वाले युवक पहले से तैयारी में आए थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। मल्हारगंज थाना इलाके में कुछ दिन पान की दुकान चलाने वाले युवक की तीन बदमाशों ने लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस वारदात के समय भी पूरे इलाके में बदमाशों ने खुले आम आंतक मचाया था। हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट