Mradhubhashi
Search
Close this search box.

संगठन को मजबूती देने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों की गोपनीय बैठक

भोपाल। प्रदेश की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला तेज हो गया है। दमोह उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उत्साहित है और उसी पैटर्न पर आगे आने वाले उप चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है।

शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के नेतृत्व कांग्रेस की संगठनात्मक गोपनीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा,सज्जन सिंह वर्मा, विधायक विनय सक्सेना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों ने उपचुनाव व संगठन को मजबूती देने रणनीति तैयार की।

सज्जन सिंह वर्मा -उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारियां है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने औपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस संगठन में बैठकों का आयोजन होता रहता है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए तत्काल विषय जो आते हैं। उन्हीं विषय पर प्रभारियों को बुलाकर बातचीत की जाती है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारियां है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य दमोह पैटर्न को लेकर ही था। ज़िस तरह दमोह उपचुनाव कांग्रेस ने जीता है उसी पैटर्न को सामने रखकर आगे आने वाले उपचुनाव को अंतिम रूप देना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट