Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस सरकार ने दिया था 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ -कमलेश्वर पटेल

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया था। उन्होंने कहा कि आरएसएस से संबंधित तथकथित लोगो ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और रोक लगाने की अड़चने पैदा की जो दुख की बात हैं।

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने जब भी कोई कानून बनाया है तब- तब इन लोगों ने कानूनों का मखौल उड़ाया हैं। पटेल ने कहा कि प्रदेश व देश की सरकार संवैधानिक अधिकार को कमजोर करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जब आवाज उठाई तब भाजपा के नेताओ को समझ आया था कि सिर्फ 3 नौकरियों पर सिर्फ रोक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्ता इस मामले में पैरवी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी कानून बना है वह सब कांग्रेस की देन है। प्रदेश सरकार ने सिर्फ ओबीसी वर्ग को परेशान करने का काम किया हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल करते हुए कहा कि जो लोग 19 महीनों में आरक्षण से छूटे है क्या उन्हें मुख्यमंत्री लाभ देंगे। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि 19 महीनों तक ज़िस व्यक्ति ने पिछड़ा वर्ग के लोगो को परेशान किया उसे सरकार आज हाईकोर्ट का जज बनाने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेता जनता को झुनझुना दिखाकर उधोगपतियों को लाभ पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट