Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर मनीष सिंह- माफियाओं के विरूद्ध FIR दर्ज कर रासुका, जिलाबदर आदि की होगी कार्रवाई

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद माफियाओं के खिलाफ मुहिम फिर से तेज करने के लिए कलेक्टर ने कमर कस ली। साफ कर दिया कि प्रशासन, पुलिस, नगर निगम एवं संबंधित विभाग के अमले माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करेंगे। माफिया चाहे कितना भी बड़ा हो, कैसा भी हो, किसी भी क्षेत्र का हो छोड़ा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि माफियाओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर रासुका, जिलाबदर आदि की कार्रवाई होगी। जिले में भू-माफिया, राशन माफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, चिटफंड माफिया, गुंड़ो तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने चेतावनी दी कि माफिया अभियान में लापरवाही बरतने तथा अधिकारों का दुरूपयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने माफिया अभियान को फिर से तेज करने के प्रशासन, पुलिस, नगर निगम तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

खाद्य सामग्रियों के बड़ी संख्या में सैम्पल लिये जाये

कलेक्टर ने कहा कि खाद्य सामग्रियों के बड़ी संख्या में सैम्पल लिये जाये। गैस एजेन्सी की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाये। ऐसी एजेंसी, जो गड़बड़ी कर रही है उस पर कार्रवाई हो। राशन माफिया तथा मिलावट खोरों के विरूद्ध कार्रवाई हो। बगैर लायसेंस के बायो डीजल नहीं बिके, यह भी तय किया जाये। पेट्रोल पम्पों पर भी नजर रखें। खनिज के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण, ओवर लोडिंग, फर्जी रायल्टी पर भी नजर रखें। खनिज के अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की जायेगी। खनिज के अवैध परिवहन के वाहनों को राजसात किया जाये।  

अवैध कॉलोनियों को चिन्हांकित किया जाये

भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को गति प्रदान की जाये। अवैध कॉलोनियों को चिन्हांकित किया जाये। अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों, शासकीय भूमि पर कॉलोनी काटने तथा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई हो। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाए जायें। अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया जाये।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट