Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खजराना मंदिर में खुलने के पहले घुसने की कोशिश, गृहमंत्री का दामाद बताकर धमकाया

इंदौर। इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का एक और विवाद सामने आया। बुधवार सुबह मंदिर खुलने के पहले एक युवक ने मंदिर में घुसने की कोशिश की। व्यक्ति को गार्ड ने रोका तो उसने खुद को गृहमंत्री का दामाद बताया। हालांकि बाद में युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

मामला बुधवार सुबह 4.30 बजे के करीब कार से आए एक युवक ने मंदिर में घुसने की कोशिश की। गार्ड ने उसे रोका तो वह मंदिर के गेट पर गार्ड से विवाद करने लगा। गार्ड ने युवक को बताया भी कि मंदिर खुलने का समय सुबह 6 बजे का है, उसके पहले इंट्री नहीं दी जा सकती। इस पर युवक ने कहा कि वह गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का दामाद है उसे अंदर जाने दें। गार्ड नहीं माना तो उसने गार्ड के साथ मारपीट भी कर डाली। हंगामा होते देख मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारी भी पहुंच गए। युवक ने उनके साथ भी गालीगलौज की। मंदिर प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। उसे पकड़कर थाने लाया गया, जहां उसने अपना नाम अतुल पिता रामनारायण तिवारी निवासी पत्रकार कॉलोनी बताया।

हालांकि मामले की जानकारी खजराना टीआई थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने आला अफसरों को दी। हंगामे की सूचना गृहमंत्री तक पहुंची। इस पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि संबंधित युवक से उनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। उन्होंने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद युवक पर प्रकरण दर्ज किया गया।  

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट