Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कलेक्टर ने बिजनाखेड़ी एवं जसवाड़ा में ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी

मोहन बड़ोदिया :- बड़ोदिया तहसील को आदर्श तहसील बनाने के लिए चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के तहत आज कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम बिजनाखेड़ी एवं जसवाड़ा के ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं को सुना। इस दौरान नायब तहसीलदार आकाश शर्मा व श्री अजय अहिरवाल भी मौजूद थे।

कलेक्टर जैन ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्रामों में सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार आदि कार्य किए जा रहे हैं। साथ ही अभियान के दौरान रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी-नालों से अतिक्रमण हटाना आदि के कार्य भी किये जा रहे हैं। ग्रामीणजन उक्त अभियान के तहत अपना फौती नामांतरण, बटवारा, सीमांकन आदि राजस्व संबंधी कार्य करवा सकते हैं।

ग्राम बिजनाखेड़ी में ग्रामीणों ने कलेक्टर से खेत तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत करवाने, बिजली बिल की समस्या, आंगनवाड़ी भवन बनवाने, राम मंदिर को शासकीय मंदिर घोषित कर पुजारी का मानदेय चालू करवाने, कुए की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इसी तरह ग्राम जसवाड़ा के ग्रामीणों ने श्मशान भू‍मि पर से अतिक्रमण हटवाने एवं सीमांकन कराने, पशुओं को गौशाला में रखने की व्यवस्था करवाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर जैन ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

मोहन बड़ोदिया से मुकेश बामने की खास रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट