Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कश्मीर में सुरक्षाबलों ने राजौरी के जंगलों में 6 आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ अभी है जारी

Kashmir Encounter: कश्मीर में लगातार आतंकियों के सफाए का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अभी जारी है।

9 सैनिकों की शहादत का बदला

सुरक्षाबलों ने राजौरी के जंगलों में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 6 आतंकियों को मार गिराया। वहीं अभी भी यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। जंगल में 3 से 4 और आंतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। राजौरी-पुंछ में 9 सैनिकों की शहादत के बाद 16 अक्टूबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत इलाके का दौरा करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान के संबंध में जानकारी ली थी।

आतंकियों की खोज जारी

सूत्रों के मुताबिक सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने आर्मी कमांडर्स से कहा था कि जंगलों में आतंकियों की खोज के बजाय उनका इंतजार कर उनका खात्मा करें। गृह मंत्रालय के मुताबिक पिछले दो से तीन महीनों में राजौरी-पुंछ सीमा से 9 से 10 लश्कर आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी। घने जंगलों की वजह से आतंकी आसानी से अपने ठिकाने बदल रहे थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट