Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फसल खराब होने पर किसानों के साथ खड़े हुए सीएम शिवराज: अतिवृष्टि और ओलावृष्टि प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स को सरकार ने दिए फसलों के सर्वे के निर्देश


भोपाल। मध्‍यप्रदेश में सोमवार को अचानक हुई बारिश और ओले गिरने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर प्रदेश सरकार एक्सन मोड में आ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के कुछ स्थानों में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। मेरे किसान भाई-बहन चिंता न करें, सरकार आपके साथ है। शीघ्र ही ओला वृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा। सीएम ने प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स को सर्वे के निर्देश भी दिए। सीएम ने अतिवृष्टि और ओलावृष्टि प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा करते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कहा कि बारीकी से प्रभावित गांवों की फसलों और अन्य नुकसान का सर्वे करें।

किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं
सीएम ने कहा सभी जिलों में विस्तार से बात हुई। सर्वे किया जा रहा है किसानों के लिए मैंने कल ही ट्वीट किया था किसानों से कहना चाहता हूं किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है सरकार उनके साथ खड़ी है सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है।

किसान की क्षति सरकार की क्षति
कई जिलों में तेज हवा आंधी, बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की फसलें खेतों में ही आड़ी हो गई है। किसान संकट में है, ऐसे में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी किसानों को आश्वासन दिया है कि किसान की क्षति सरकार की क्षति है, चिंता करने की जरुरत नहीं है। नुकसान का सर्वे कर, आंकलन कर किसानों की क्षतिपूर्ति कराई जाएगी, इसके लिए बीमा कंपनी को भी निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मप्र और केंद्र में भाजपा की सरकार है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सरकार काम कर रही है। यह किसानों की ही सरकार है।

संयुक्त दल करेगा फसलों का सर्वे
राजस्व विभाग ने फसलों के नुकसान का सर्वे करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व और कृषि विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त दल गठित कर सर्वे कराएंगे और 10 दिन में रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। संयुक्त दल के सदस्य नुकसान वाले क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेंगे। फसलों की स्थिति देखेंगे और आकलन के आधार पर पंचनामा तैयार करेंगे। प्रभावित किसान और रकबा की सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर लगाई जाएगी और फिर दावे-आपत्ति आमंत्रित किए जाएंगे। किसी तरह की आपत्ति आने पर सुनवाई कर उसका निराकरण किया जाएगा।

बाह हुई फसलों पर शुरू हुई सियासत
मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल सहित अनेक जिलों में हवा आंधी, बारिश और ओलों ने नुकसान पहुंचाया है। इधर मौसम विभाग ने 9 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। वहीं भारी बारिश से तबाह हुई फसलों पर मप्र में सियासत भी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने फसलों के नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने किसानों को शीघ्र राहत राशि वितरित करने को कहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट