Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौतम अडानी ने चुका दिया 7,374 करोड़ का लोन: भरोसा फिर से जीतने की कोशिश


मुंबई। उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी समूह ने 7,374 करोड़ रुपए का शेयर-बैक्ड लोन समय से पहले चुका दिया। मंगलवार को ग्रुप ने इसकी जानकारी दी। अडानी ग्रुप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी चिंताओं को कम कर निवेशकों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहा है। 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। हालांकि,अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को गलत बताया है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अडानी ग्रुप दुनियाभर में रोड शो आयोजित कर रहा है क्योंकि मैनेजमेंट निवेशकों को आश्वस्त करना चाहता है कि शेयर की कीमतों में गिरावट और एक नियामक जांच के बीच कंपनी का वित्त नियंत्रण में है।

एक नजर अडानी की कंपनियों के शेयरों पर
संकटग्रस्त समूह अडानी की आठ सूचीबद्ध फर्मों के शेयर सोमवार को लाभ के साथ बंद हुए और व्यापक इक्विटी बाजार में सकारात्मक गति के बीच अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.45% चढ़कर 1,982 रुपए पर बंद हुआ। वहीं अडानी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी के शेयरों में 5-5% की तेजी रही। अडानी पोर्ट्स 0.49% बढ़ा। वहीं ग्रुप की सीमेंट कंपनी के शेयर में 1.53% और अंबुजा में 1.80% की गिरावट देखने को मिली।

अडानी की कंपनियों का मार्केट कैप
पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गया है। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6 मार्च को करीब 8.85 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। 27 फरवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपए था। मार्केट कैप के मामले में अडानी एंटरप्राइजेज सबसे वैल्यूड कंपनी रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट