Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए सिंधिया के लिए ये बात कह गये शिवराज

इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसे गए तंज को लेकर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। शिवराज ने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल ने कुछ नहीं किया और अब इशारे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है।

राहुल गांधी ने कही थी ये बात

सोमवार को यूथ कांग्रेस की बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि वो कांग्रेस में रहते तो सीएम जरूर बनते, लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं। सिंधिया के जवाब के बाद भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है। मंगलवार शाम को इंदौर में एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ भी अन्याय किया और उन्हें कभी मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। शिवराज ने कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे, तब राहुल गांधी कहां गए थे। जब वे साथ थे तो लात मारते थे और बाहर चले गए तो इशारे से बुला रहे हैं।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री इंदौर में गुरुजी सेवा न्यास के नवनिर्मित ओपीडी चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ करने आए थे। इस गैर राजनीतिक कार्यक्रम में भी वे राहुल गांधी पर निशाना साधने से नहीं चूके। बहरहाल, राहुल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मामले में सियासी उबाल जोरों पर है। वार-पलटवार के बीच नजर इस पर टिकी है कि ऊंट किस करवट बैठता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट