Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री महाकाल मंदिर से वर्चुअल जुड़ेंगे, केदारनाथ में प्रधान मंत्री के मुख्य कार्यक्रम से

इंदौर। दीपावली के दूसरे पड़वा पर देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ के धाम से देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों से एक साथ वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे जिसको लेकर उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचेंगे।

5 नवंबर को पूरे देश के लिए काफी बड़ा दिन साबित होने वाला है। दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से एक दिन पहले पीएम मोदी देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भाजपा के प्रमुख नेता एक साथ एक ही समय पर पूजा-अर्चना करेंगे। दिवाली पर्व के अवसर पर सुबह करीब 9.30 बजे एक ही समय पर केदारनाथ धाम से देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा।

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में पंहुचे

पीएम मोदी केदारनाथ से तो सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ेंगे। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने महाकाल मंदिर में पंहुचे। यहां पर उन्होंने मंत्री और सांसद से पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में चर्चा की गई। सीएम 5 नवंबर को 9.30 उज्जैन पहुचंगे और करीब 11.30 बजे वापस भोपाल लौटेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट