Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Diwali 2021: दिपावली पर दें ये शुभ उपहार, संबंध होंगे प्रगाड़ और मिलेगा उत्तम आशीर्वाद

Diwali 2021: दिवाली के अवसर पर अपने प्रियजनों को उपहार देने की परंपरा है। मान्यता है कि उपहार देने से रिश्तों में मिठास आती है और वे प्रगाड़ होते हैं। आइए जानते हैं कि इस बार दीपावली के अवसर पर अपने प्रियजन को कौनसा उपहार दे कि दिलों का रिश्ता और ज्यादा गहरा हो जाए।

  • दीपावली पर सबसे ज्यादा मिठाई उपहार में देने की परंपरा है। इसलिए इस बात का ख्याल रखें की उपहार में ऐसी मिठाई दे जो जल्दी खराब ना हो और उसका स्वाद और खुश्बू भी कु छ समय तक बरकरार रहे।
  • आजकल उपहार में सूखे मेवे जैसे, काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता आदि देने की परंपरा है। सूखे मेवे महंगे होते हैं, लेकिन लंबे समय तक चलते हैं और स्वाद के साथ सेहत के लिए बेहतर होते हैं।
  • नमकीन व्यजंन उपहार के लिए बेहतर ऑप्शन है। मीठे के साथ यदि नमकीन भी हो जाए तो खाने का मजा दोगुना हो जाता है। यह लंबे समय तक चलते हैं और इनकी गुणवत्ता भी बनी रहती है।
  • दीपावली के अवसर पर घर की सजावट से संबंधित सामान भी उपहार में दे सकते हैं। ऐसीवस्तुएं लंबे समय तक आपके प्रियजन के यहां आपकी याद को बनाए रखेगी।
  • इस मौके पर सजावटी दीप और लाइट के लैंप भी उपहार में दिए जा सकते हैं यह खराब नहीं होते हैं और घर की सजावट में काम भी आते हैं। रंगीन विभिन्न आकार की मोमबत्तियां भी गिफ्ट में दे सकते हैं।
  • अपने हाथों से बनी किसी वस्तु को गिफ्ट में देकर रिश्तों की गर्माहट को महसूस कर सकते हैं। इससे आपके संबंध और मधुर होंगे। बेडशीट से लेकर चादर सेट तक उपहार में दे सकते हैं।
  • चांदी की वस्तुएं और धातु के बर्तन भी काफी उपयोगी उपहार माने जाता हैं। चांदी के सिक्के दिवाली पर उपहार में देने की प्राचीन परंपरा है। दिवाली पूजा से संबंधित सामग्री उपहार में दे सकते हैं। इस अवसर पर ड्रेसेस का उपहार दिया जा सकता है।
  • दिवाली एक शुभ और सिृद्धिदायक त्यौहार है। इस अवसर पर हथियार, धारदार वस्तुएं, कांटे वाले पौधे, जूते, लोहे की वस्तुएं और भयानक तस्वीरों को उपहार में देने से परहेज करना चाहिेए।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट