Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Chhatrapati Shivaji Jayanti: औरंगजेब ने जिस किले में शिवाजी को बनाया था बंदी, उसी आगरा फोर्ट में गूंजेगी छत्रपति की शौर्यगाथा

Shiv Jayanti 2023 Celebration in Agra Fort: मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पहली बार आगरा के किले में भी मनाई जाएगी। भारतीय पुरातत्व विभाग ने इसकी अनुमति दे ही है। आगरा किले के ‘दीवान-ए-आम’ में रविवार (19 फरवरी) को शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती के मौके पर होने वाले इस भव्य कार्यक्रम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। इसका आयोजन महाराष्ट्र सरकार व अजक्यिं देवगिरी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा।

The great visionary leader Chhatrapati Shivaji Maharaj - The Engineeringity

आगरा फोर्ट में ऐतिहासिक समारोह

आगरा किले के ‘दीवान-ए-आम’ में होने वाले इस समारोह को आयोजित करने पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस ने केंद्र सरकार और यूपी सरकार का आभार जताया है. इसका आयोजन महाराष्ट्र सरकार व अजक्यिं देवगिरी फाउंडेशन की ओर से किया जाएगा. कार्यक्रम में करीब दो हजार लोगों के रहने की उम्मीद जताई जा रही है. इस कार्यक्रम का डिजिटल माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. डिजिटल आतिशबाजी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2022: Date, History, Significance and  Celebrations

औरंगजेब ने आगरे के किले में किया था शिवाजी महाराज को कैद

आगरा के किले का मुगल और मराठा साम्राज्य के इतिहास में एक विशेष महत्व है. मुगल बादशाह औरंगजेब ने 350 साल पहले आगरा किले में शिवाजी महाराज और उनके बेटे युवराज संभाजी को धोखे से कैद किया था. उनको जान से मारने की साजिश भी रची गई थी. लेकिन जेल की सुरक्षा को चकमा देते हुए शिवाजी महाराज अपने वफादारों के साथ वहां से सकुशल निकल गए. इस घटना को मराठा इतिहास में बड़े गर्व के साथ याद किया जाता है. इसीलिए इस किले में छत्रपति शिवाजी जयंती (Chhatrapati Shivaji Jayanti) आयोजित किए जाने की मांग उठ रही थी.

Chhatrapati Shivaji Jayanti 2022: What is allowed, what's not amid  Covid-19? | Latest News India - Hindustan Times

दिखाई जाएगी छत्रपति शिवाजी की नाटिका

इस समारोह में अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान महाराष्ट्र की ओर से नाटिका का मंचन भी किया जाएगा. इसके साथ ही किले में दीपोत्सव, डिजिटल आतिशबाजी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. इस समारोह में महाराष्ट्र सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री शामिल होंगे.

अकबर ने बनवाया था आगरा का किला

लाल बलुआ पत्थर से बने इस किले का निर्माण वर्ष 1573 ईस्वी में मुगल बादशाह अकबर ने कराया था. इस किले में पर्ल मस्जिद, दीवान-ए-खास, दीवान-ए-आम, मोती मस्जिद और जहांगीरी महल बने हुए हैं. यूनेस्को ने इस किले को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित कर रखा है.एएसआई इस विरासत स्मारक की देखभाल करता है.

जी-20 मेहमानों के लिए भी हुआ था आयोजन

बता दें कि बीते दिनों 11 फरवरी को जी-20 देशों के मेहमानों के लिए आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था. आगरा किले के अंदर दीवान-ए-आम में यह कार्यक्रम हुआ था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट