Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारतीय टीम की जीत के लिये 200 साल पुरानी दरगाह पर चढ़ाई चादर

भोपाल। टी-20 विश्व कप में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर राजधानी भोपाल में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है।

क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं लोगों द्वारा मन्नते मांग कर भारतीय टीम की जीत के लिए कामना की जा रही है। आज शहर में मैच से पहले भारत की जीत के लिये 200 साल पुरानी बाबा गरीब शाह और मिस्कीन शाह की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चादर चढ़ाकर टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की।

क्रिकेट के प्रशंसक टीम इंडिया की जर्सी पहनकर हाथों में अपने पसंदीदा खिलाडी विराट कोहली रोहित शर्मा की तस्वीर लेकर दरगाह पहुँचे और एक बार फिर टीम इंडिया की जीत के लिए कामना की। इस दौरान राजधानी की 200 साल पुरानी दरगाह पर टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट