Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़वाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने पंजे का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा

भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. बड़वाह के कांग्रेस विधायक सचिन बिरला पंजे का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्होंने बेड़िया में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ली. सचिन बिरला के साथ सनावद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लाली शर्मा ने भी भाजपा में शामिल हुए हैं. दोनों पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के समर्थक रहे हैं. सचिन के बीजेपी में शामिल होते ही गुर्जर वोटर का समर्थन बीजेपी को मिल सकता है।

बतादें कि कांग्रेस 22 विधायकों के बागी होने के बाद कमलनाथ सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी। इसके बाद से ही कई कांग्रेस विधायक लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। निमाड़ से मांधाता विधायक के शामिल होने के बाद दूसरा नाम सचिन बिरला का भी बताया जा रहा था। लेकिन कहीं कारणों से भाजपा संगठन के साथ बिरला की पटरी नहीं बैठ पाई। लेकिन वह लगातार इंदौर और भोपाल के भाजपा नेताओं के संपर्क में थे।

भाजपा ने गुर्जर वोटरों को साधने केे लिए बड़ी चाल चली है। सचिन बिरला भी गुर्जर समाज से आते हैं। बड़वाह विधानसभा में बड़ी संख्या में गुर्जर वोटर है। ऐसे में उनके कांग्रेस छोडऩे से पार्टी की मुश्किले बढ़ेगी। उल्लेखनीय है कि 2018 में सचिन बिरला 30,500 हजार वोटरों से चुनाव जीतकर विधायक चुने गए थे। उन्होंने भाजपा के तीन बार के विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी को हराया था। 2013 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से सचिन बिरला ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उसके बाद से ही वह सुर्खियों में आए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट