Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ओंकारेश्‍वर नहर में गिरी कार, 2 महिलाओं की डूबने से मौत

ओंकारेश्‍वर नहर में गिरी कार, 2 महिलाओं की डूबने से मौत

ओंकारेश्‍वर रेसक्‍यू में जुटी टीमें, कार में सवार थे 6 लोग ,बीती रात हुआ हादसा

आशीष यादव/धार- जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कालीबावड़ी के समीप ओंकारेश्वर की बड़ी नहर में कल देर रात्रि एक कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में जा गिरी। ग्रामीणों ने करीब 100 मीटर दूर से कार को रस्‍सी के सहारे से पकडा। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई साथी ही एक बच्चा नहर में लापता हो गया है। हादसे की सूचना पर धरमपुरी पुलिस के साथ तहसीलदार और एनडीआरएफ कि टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो शवों को नहर से निकाल कर पीएम के लिए भिजवाया है। एनडीआरएफ की टीम लापता बच्‍चे की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार धरमपुरी क्षेत्र के ग्राम कालीबावडी के समीप ग्राम जामन्‍या में रात्र‍ि के समय रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे परिवार की कार MP 09 जेडएफ 7190 अनियंत्रित होकर पुलिया से ओंकारेश्‍वर परियोजना की नहर में जा गिरी। हादसे को देख बडी संख्‍या में ग्रामीणों ने रस्‍सी की मदद से कार को नहर के करीब 100 मीटर दूर पर रोका। कार में 6 सवार लोगो में से कुसुम नारायण निवासी जामनिया, झालूबाई भावसिंग की पानी मे डूबने से मौत हो गई। साथ ही 10 साल का मासूम लापता है।

दरअसल धार जिलेे में बारिश रेड अलर्ट जारी है। इस कारण बीते 24 घंटे से धार सहित समूचे जिले में बारिश दौर जारी है। नदी-नालों में पानी की आवक अधिक हो रही है। यहीं हाल नर्मदा और उससे लगी नहरों और बैकवॉटर में भी बने हुए है। जब यह हादसा हुआ तो नहर में पानी का बहाव अधिक था। इस कारण कार जब नहर में गिरी तो हादसे के बाद बच्‍चा लापता हो गया।

हादसे के बाद एसडीआरएफ व पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद है और रेसक्‍यू जारी है। फिलहाल बारिश का दौर कुछ वक्‍त के लिए थमा है। इस कारण बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। लेकिन बालक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। इधर हादसे के बाद मौजूद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीएसपी सहित पुलिस टीम मौके पर नजर बनाए हुए है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट