Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पटाखे फोड़ने वाले बुलेट के साइलेंसरों पर चला पुलिस का बुलडोजर, 37 साइलेंसर किए नष्‍ट

पटाखे फोड़ने वालेे बुलेट के साइलेंसरों पर चला पुलिस का बुलडोजर, 37 साइलेंसर किए नष्_ट

धार कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस ने की संयुक्‍त कार्रवाई, लगातार लोगों की मिल रही थी शिकायत

आशीष यादव/धार – शहर की आदर्श सड़क पर रात के वक्‍त तेज रफतार से बुलेट चलाकर मोडिफाइड साइलेंसर से गनशॉट की तरह निकलने वाले पटाखों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आदर्श सड़क पर बीती रात चैकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने बाइकर्स को रोका और मोडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर जब्‍त किए। पुलिस ने कुल 37 साइलेंस जब्‍त किए। जिन्‍हें सोमवार को बुलडोजर की मदद से नष्‍ट कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि लगातार क्षेत्र से लोग शिकायत कर रहे थे। इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने चैकिंग शुरू की और साइलेंसरों को जब्‍त कर नष्‍ट करवाया।

दरअसल त्रिमूर्ति चौराहा से इंदौर नाका तक रात के वक्‍त लोग टहलने के लिए निकलते है। इस क्षेत्र में पॉश कॉलोनियां व अधिकारी वर्ग भी रहते है। लेकिन इस क्षेत्र में रात के वक्‍त युवकों द्वारा तेज रफतार से बाइक चलाकर स्‍टंट किए जाते है। बुलेट के साइलेंसर से पटाखे भी फोड़ने की शिकायत आम रहती है। इससे लोगों को खासी परेशानी होती है। साथ ही हादसे की भी संभावना बनी रहती है। इस तरह की शिकायत पुलिस तक पहुंचती है। जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की।

37 साइलेंसर पुलिस ने किए जब्‍त : बीती रात कोतवाली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच की। इस दौरान 37 बुलेट की मोडिफाइड साइलेंसर जब्‍त किए गए है। इन जब्‍त साइलेंसरों पर पुलिस ने सोमवार को दोपहर में ट्रैफिक थाने के बाहर बुलडोजर चढ़ाकर नष्‍ट करवा दिया। इस दौरान सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के चलते कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 37 साइलेंसर जब्‍त किए गए। इन्‍हें बुलडोजर की मदद से नष्‍ट करवाया गया है।

हमारी खबरें लगातार पाने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक
कर हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

लिंक – https://chat.whatsapp.com/JfomBy3ljPA2A9DgyMi9Gh
लगातार खबरें पाने के लिए इस नंबर 9174594057 को अपने मोबाइल में सेव कर Hi लिखकर भेजें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट