Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2023: सिगरेट की कीमत बढ़ेगी, मोबाइल और टीवी की कम होंगी, जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेश किया। इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। एलान के मुताबिक, अब सरकार सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को बढ़ाएगी। इसे फिलहाल 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

सिगरेट की गिरफ्त में देश, 6.25 लाख बच्चे रोजाना करते हैं धूम्रपान | Over  6.25 Lakh Children Smoke Cigarette in India Daily: Study - Hindi Oneindia

क्या महंगा?
सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया।
ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी
कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। महंगा होगा।
सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा
किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई।

क्या सस्ता?
प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट।
मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।

ये सामान हुआ सस्ता

LED टीवी

खिलौना

मोबाइल कैमरा लेंस

इलेक्ट्रिक गाड़ियां

हीरे की ज्वेलरी

खेती के सामान

लिथियम सेल्स

साइकिल

ये सामान हुआ महंगा

सिगरेट

शराब

छाता

विदेशी किचन चिमनी

सोना

विदेश से आने वाले सोने-चांदी का सामान

प्लेटिनम

एक्स-रे मशीन

हीरा

बजट पेश होने से पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार के आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का ये आखिरी पूर्ण बजट आम जनता के लिए आकर्षक होगा. एक तरफ जहां टैक्स स्लैब में बदलाव किए गए तो वहीं किसानों से लेकर कोराबारियों और मजदूर वर्ग तक हर सेक्टर के लोगों को बजट में राहत मिली है. कुल मिलाकर आम जनता की जेब को वित्त मंत्री का बजट 2023-2024 काफी पसंद आया. उन्होंने 7 लाख तक की इनकम पर टैक्स फ्री करके जनता को खुश कर दिया. वहीं, डायमंड्स ज्वेलरी को सस्ता करके महिलाओं के चेहरे पर खुशी ला दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट