Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2021 LIVE: ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत’ योजना का एलान, जाने बजट की खास बातें

Budget 2021 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है। पहली बार आम बजट टैबलेट के जरिए पेश किया जा रहा है। ये नए डिजिटल भारत की उभरती तस्वीर है। इस तरह से यह देश का पहला पेपरलेस बजट हो गया है।

बीमा क्षेत्र में एफडीआई की लिमिट अब 74 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने डूबे कर्जों के लिए मैनेजमेंट कंपनी बनाने की बात कही है। जम्मू-कश्मीर में गैस पाइपलाइन योजना का ऐलान किया गया है।
बिजली से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए हाइड्रोजन प्लांट बनाने का ऐलान किया है। बिजली क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाएं लांच की है। बजट में देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाने की घोषणा की है। लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है। अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो तरह की मेट्रो परियोजनाएं शुरू करने की घोषणा की है। मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो। कोच्चि, नागपुर, चेन्नै जैसे कई शहरों के लिए नई मेट्रो परियोजनाओं का एलान किया गया है। बजट में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए हुई यह अहम घोषणाएं की गई है। कोच्चि मेट्रो में 1900 करोड़ की लागत से 11 कि.मी. हिस्सा बनाया जाएगा। चेन्नई में 63 हजार करोड़ रुपए की लागत से 180 किमी लंबा मेट्रो रूट बनेगा। बेंगलुरु में भी 14788 करोड़ रुपए से 58 किमी लंबी मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। नागपुर में 5976 करोड़ और नासिक में 2092 करोड़ से मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। 27 शहरों में कुल 1016 किमी मेट्रो पर काम चल रहा है। कम लागत से टियर-2 शहरों में मेट्रो लाइट्स और मेट्रो नियो शुरू होंगी।

आवागमन को दुरुस्त बनाने के लिए बजट में सरकारी बस सेवाओं के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का एलान किया है। शहरी इलाकों में बस ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा इसके लिए 20 हजार बसें तैयार होंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार कर ली गई है। इसके लिए 1.10 लाख करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। मेट्रो और सिटी बस सेवा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए बजट में 18 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ की लागत से नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत इकॉनोमिक कॉरिडोर का बनाया जाएगा। मुंबई-कन्याकुमारी के बीच इकॉनोमिक कॉरोडिर औऱ पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट, असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा।

बजट में आत्मनिर्भर स्वस्थ्य भारत योजना का एलान किया गया है। इस पर 64 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। कोरोना वैक्सीन के लिए 35.000 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि यदि इससे ज्यादा राशि की जरूरत हुई तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसके हमारा खास फोकस है और हमारा मंत्र स्वस्थ भारत है। वित्तमंत्री ने पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी काएलान करते हुए कहा कि अब हर गाड़ी के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि यह नए दौर का पहला डिजिटल बजट है। उन्होंने अपने बजट भाषण में देश के वैज्ञानिकों को सलाम करते हुए कहा कि उनका देश पूरी दुनिया को वैक्सीन देगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 12 करोड़ लोगों को फायदा मिला है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैबलेट को लाल रंग के कपड़े में बांधे हुए संसद में नजर आई हैं। एसोचैम-प्राइमस के एक सर्वे में कहा गया है कि इस बजट में सरकार का सबसे ज्यादा फोकस हेल्थ सेक्टर पर हो सकता है। इसके अलावा किसान आंदोलन को देखते हुए किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार बड़े ऐलान कर सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार बढ़ाने लिए एमएसएमई, किसानों और मजदूरों के हितों वाला बजट पेश करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट