Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम पर विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक

राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम पर विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक

आशीष यादव/धार – जिलाधीश महोदय प्रियंक मिश्रा सर धार के निर्देशानुशार एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार डॉ एन एस गहलोत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन
दिनांक 13 जुलाई गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी दीपाश्री गुप्ता एसडीएम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकासखंड तिरला एवं टीसगांव के स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग पीएचई विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया

इस बैठक में फ्लोरोसिस निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम के जिला फ्लोरोसिस कंसलटेंट डॉ एमडी भारती के द्वारा फ्लोराइड से प्रभावित गांव की जानकारी दी गई जिसमें तिरला ब्लॉक के 88 ग्राम एवं तीसगांव ब्लॉक के 27 ग्राम फ्लोराइड से प्रभावित है l डॉ भारती के द्वारा मीटिंग में सभी को फ्लोरोसिस बीमारी से बचने के उपाय बताएं एवं मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त संभावित फ्लोरोसिस मरीजों को कैल्शियम एवं विटामिन सी की दवाइयां समय-समय पर उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया है एवं आम जनता को फ्लोरोसिस के प्रति जागरूक करने को कहा गया है l

08 अप्रेल को कलेक्टर के निर्देशन में सभी ब्लॉकों की आशा सी एच ओ को फील्ड टेस्टिंग किट डिसटीब्यूट करने का निर्देशन पीएचई विभाग को दिया था डिस्ट्रीब्यूटर उपरांत तिरला विकासखंड की आशा एवं सी एच ओ के द्वारा करीब 142 ग्राम के 834 जल स्रोतों का फ्लोराइड परीक्षण किया गया परीक्षण उपरांत करीब 718 जल स्रोतों मैं फ्लोराइड का लेबल 1 पीपीएम से ज्यादा पाया गया इसके बाद इन जल स्रोतों के सैंपल पीएचई विभाग की लैब में भेजा जाएगा वहां पर पता चलेगा की किस स्रोत में कितने लेवल पर फ्लोराइड की मात्रा पाई गई है

इस मौके पर एसडीएम दीपाश्री गुप्ता के द्वारा विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी लोग फ्लोराइड से होने वाली फ्लोरोसिस बीमारी को गंभीरता से समझे और फ्लोराइड की जांच करवाएं और समय-समय पर आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से नल जल योजना एवं सभी पेयजल स्रोतों की जांच कराएं

पीएचई विभाग यह सुनिश्चित करें की कोई भी नल जल योजना मैं 1 पीपीएम से ज्यादा फ्लोराइड वाले पानी की सप्लाई ना करें और पानी की जांच कर ही सप्लाई करें इस मौके पर डॉक्टर मिलिंद माधव उपासनी डॉ अनीता दाहिना विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एवं सीडीपीओ सत्यनारायण मकवाना विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं पीएचई विभाग के एसडीओ राकेश डावर ब बीसीएम पीएचई विभाग के टेक्नीशियन आदि उपस्थित थे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट