Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Drugs की लत लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली नशे के सौदागरों की पूरी गैंग धराई

Drugs की लत लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली नशे के सौदागरों की पूरी गैंग धराई

Drugs के कारोबार में लिप्त पांच शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तरुण गोले/बड़वानी। Drugs की लत लगाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाली नशे के सौदागरों की पूरी गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कुख्यात लिस्टेड गुंडे-बदमाश है, जिनके खिलाफ मारपीट, आर्म्स, आबकारी सहित विभिन्न मामलों के दर्जनभर प्रकरण दर्ज है। 

गुरुवार शाम को पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी पुनीत गेहलोद ने इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने कुछ दिन पूर्व ही ड्रग्स के कारोबार की कमर तोड़ने के लिए डीएसपी कुंदन मंडलोई के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी। डीएसपी ने अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा के साथ मिलकर दो अलग-अलग टीमें बनाते हुए 24 घंटे चले आॅपरेशन में पांच कुख्यात Drugs माफियाओं को रंगेहाथ धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से एमडीएम पाउडर जब्त किया है। 

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले में आरोपी वसीम उर्फ डेडर पिता नौशाद शेख जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बड़वानी, मोहम्मद दाऊद पिता फिरोज मंसूरी जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी न्यू पानवाड़ी मोहल्ला बड़वानी, रियाज पिता मोहम्मद मंसूरी जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी ठीकरी रोड अंजड़, इरफान उर्फ गोला पिता सरदार मिर्जा बेग जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी शिवालय मोहल्ला अंजड़ तथा करण पिता राजेश मेहरा जाति वाल्मीकि उम्र 19 साल निवासी फुटला तालाब अंजड़ को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ Drugs एमडी पाउडर 15  ग्राम कीमती 45,000 एवं प्लास्टिक की चम्मच व कागज जब्त किए गए हैं। 

Drugs बेचने की फिराक में थे आरोपी

एसपी पुनीत गेहलोद ने अवैध मादक पदार्थ Drugs की बिक्री, उपभोग, परिवहन एवं खेती को जड़ से नष्ट करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने एएसपी आरडी प्रजापति के निर्देशन एवं डीएसपी कुंदन मंडलोई के मार्गदर्शन में टीम भी गठित की है। अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव मुजाल्दा को सूचना मिली थी कि थाना अंजड़ के ग्राम बोरलाय में पांच व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ एमडीएम पाउडर बेचने के लिए आए हुए हैं। सूचना पर डीएसपी कुंदन मंडलोई एवं टीआई बलदेव मुजाल्दा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गई। दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर दो तरफ से घेराबंदी की और मौके से पांच लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। 

एक ग्राम Drugs के लेते थे हजारों रुपए

Drugs के साथ पकड़ाए आरोपियों से एमडीएम पाउडर लाने के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह पाउडर वे बड़वानी तथा अंजड़ के युवाओं को बेचते थे। करीब एक ग्राम पाउडर के तीन हजार से पांच हजार रुपए तक लेते थे। इनके संपर्क में कुछ लड़के हैं, जिनको यह सप्लाई करते थे। इस संबंध में आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर इनसे और पूछताछ की जाएगी।

एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। कार्रवाई में अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव मुजल्दा, उनि सुरेश मुवेल, आरसी चौहान, सउनि दिलीप मुवेल, प्रआ अजय यादव, राजेंद्र डावर, गजेंद्रसिंह चौहान, आरक्षक प्रकाश पाटीदार, धर्मेंद्र पटेल, बबन ठाकुर, राहुल पाटीदार, अनुराग यादव, मआ रानी, आरक्षक योगेश पाटील सायबर सेल, योगेश जीपुका बड़वानी, राकेश जमरा तथा धनसिंह जमरा की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट