Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Biperjoy: बेहद खतरनाक हुआ तूफान, 8 बजे पहुंचेगा कच्छ, 10 राज्यों पर असर

Biperjoy: बेहद खतरनाक हुआ तूफान, 8 बजे पहुंचेगा कच्छ, 10 राज्यों पर असर

Biperjoy Strom: अब बिपरजॉय तूफान खतरनाक हो गया है। यह आज शाम 8 बजे गुजरात के कच्छ के जखो पोर्ट पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान बहुत तेजी से सौराष्ट्र-कच्छ की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक फिलहाल चक्रवात Biperjoy जखौ से 170 किलोमीटर और द्वारका से 210 किलोमीटर दूर है। हवा 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही हैं।

महानिदेश ने बताया कि गुजरात और 10 अन्य राज्यों में तूफान का असर रहेगा। इनमें राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, लक्षद्वीप, केरल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय आदि शामिल हैं। इन प्रदेशों के कई इलाकों में तेज हवा चल रही और बारिश भी हो रही है।

कई बार रास्ता बदला है तूफान, Biperjoy

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक अरब सागर में तूफान पैदा होने के बाद गुजरात तट के करीब पहुंचने से पहले कई बार रास्ता बदला है। इससे तूफान की तीव्रता में उतार-चढ़ाव आ रहा है। फिलहाल इसकी तीव्रता खतरनाक है। गुजरात के प्रभावित 8 जिलों से 75 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

25 साल पहले गुजरात से पहली बार टकराया था तूफान

गुजरात में पहली बार तूफान 25 साल पहले टकराया था। 9 जून 1988 को तूफान गुजरात से टकराया था। उस वक्त पोरबंदर के करीब 166 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट