Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Biparjoy Update: RED ALERT गुजरात तट से कल टकराएगा तूफान, 125-135 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार ,दो राज्यों में भारी बारिश

Biparjoy Update गुजरात तट से कल टकराएगा तूफान, दो राज्यों में भारी बारिश

Biparjoy Update:मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का काफी असर दिखेगा। ऐसे में रेलवे ने 15 जून को 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

Biparjoy Storm: तूफान बिपरजॉय कल यानी 15 जून को गुजरात तट से टकराएगा। अरब सागर में उठा यह तूफान 15 जून की शाम तक कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है। फिलहाल गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। तेज हवा और ऊंची लहरों के चलते 9 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात सरकार ने कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा में 7 जिलों से 38 हजार से लोगों को आश्रय स्थल में भेजा है।

Biparjoy Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर अति गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 15 जून 2023 की शाम बिपरजॉय चक्रवात के जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से टकराने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान चक्रवात गुजरात के मांडवी और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ व पाकिस्तान के कराची से सटे तटों से होकर गुजर सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक 14 और 15 जून को भारी बारिश की संभावना भी है। गुजरात के 7 जिलों में चक्रवाती तूफान खतरा लगातार बना हुआ है। इसी के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य पर काफी जोर दिया जा रहा है। आठ जिलों से अब तक करीब 37 हजार लोगों को जोखिम भरे स्थानों से हटाया है।

Biparjoy Update: चक्रवात कल शाम तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र, कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है, जिसकी अधिकतम निरंतर हवा की गति 125-135 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

समुद्र में ऊंची लहरें उठना शुरू

v गुजरात में कई जगह समुद्र में ऊंची लहरें उठना शुरू हो गई हैं। वहीं चक्रवात बिपरजॉय तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर लोगों को समुद्र में जाने से रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। चक्रवाती तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य के तटवर्ती इलाकों में लोगों के जानमाल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ दूसरी तमाम तरह की तैयारियां की हैं। केन्द्र और राज्य सरकार ने मिलकर गुजरात के 6 जिलों में कैंप तैयार किए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री समेत राज्य के सभी आलाधिकारी दिन-रात हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

125-135 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

Biparjoy Update: चक्रवात बिपरजॉय पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 15 जून 2023 की शाम के आसपास चक्रवात सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तटीय इलाके को पार करेगा। उस समय इसकी रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसका व्यापक प्रभाव पड़ सकता है। 14 और 15 जून को भारी बारिश होगी। फिलहाल, पोरबंदर और देवभूमि द्वारका जिले के तटों के साथ-साथ 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। अगले 12 घंटे तक यानी कल सुबह तक यह 125 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।

NDRF की 17 और SDRF की 13 टीमें तैनात

Biparjoy Update: चक्रवात बिपरजॉय पर NDRF डीआईजी ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा क्षति होने की आशंका है, वहां से लोगों को हटाया जा रहा है। अब तक 37 हजार लोगों को हटाया जा चुका है। इसके लिए NDRF की 17 और SDRF की 13 टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा 15 टीमों को आरक्षित रखा गया है। कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, राजकोट, जूनागढ़ व मोरबी में टीमें तैनात हैं।

जानकारी है कि गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय के कारण हो रही बारिश और तेज हवा के चलते द्वारका के प्रसिद्ध भड़केश्वर महादेव मंदिर की एक दीवार टूट गई है। वहीं, जगत मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है। गोमती घाट पर बड़ी-बड़ी लहरें उठ रही हैं। केवल इतना ही नहीं यहां पूरे जिले में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई है। द्वारका जिले में भी NDRF और SDRF की चार टीमें तैनात की गई हैं।

आगे बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय

Biparjoy Update: पिछले छह घंटों के दौरान पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान बिपरजॉय पूर्वोत्तर अरब सागर से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। यह गुजरात में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 300 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, नलिया से 310 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 350 किलोमीटर पश्चिम में और कराची (पाकिस्तान) से 370 किलोमीटर

दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में है।

Biparjoy Update: उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और गुजरात के मंत्रालयों और एजेंसियों के साथ बैठक की थी। अरब सागर में उठा यह चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। चक्रवात गुजरात के अलावा मुंबई, गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में पहुंचने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान सबसे अधिक गुजरात को प्रभावित कर सकता है। इसे देखते हुए गुजरात के कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरी जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस तूफान से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए केंद्र और राज्य की एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट