Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Biparjoy Cyclone Live : बिपरजॉय तूफान की वजह से रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द की देखे लिस्ट | 150 किमी /प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

Biparjoy Cyclone Live बिपरजॉय तूफान की वजह से रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द की देखे लिस्ट

Biparjoy Cyclone Live : बिपरजॉय तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है अभी तक 5 की मौत, 7500 लोग शिफ्ट किए गए

Biparjoy cyclone : बिपरजॉय तूफान तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। अरब सागर में उठा यह तूफान 15 जून की दोपहर को कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा। उस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल सकती है। अच्छी बात है कि तूफान कुछ कमजोर हुआ है। वैसे यह खतरनाक ही है। तूफान के कारण गुजरात और मुंबई के तटीय इलाकों में आंधी-बारिश जारी है। इसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

Biparjoy Cyclone : गुजरात के तटीय जिलों-कच्छ, पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तूफान प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अब तक 7500 लोगों को शिफ्ट किया गया है। आज यानी 13 जून से 23 हजार लोगों को शिफ्ट करने का अभियान चलेगा

द्वारका से 290 किमी दूर तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक तूफान 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से नॉर्थ-वेस्ट में बढ़ रहा है। मंगलवार की सुबह 5:30 बजे तूफान पोरबंदर से 300 किलोमीटर, द्वारका से 290 किलोमीटर, जखौ पोर्ट से 340 किलोमीटर, नालिया से 350 किलोमीटर दूर था। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात 14 जून यानी बुधवार की सुबह तक उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद ये मुड़कर नॉर्थ-नॉर्थ ईस्ट दिशा में आगे बढ़ेगा।

14 और 15 जून के लिए विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने 14 जून के लिए ऑरेंज और 15 के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 14-15 जून के दौरान कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी जिले के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 14 जून की तुलना में 15 जून को अधिक बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों तक आंधी भी चलेगी। सबसे अधिक असर सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में होगा।

मछुआरों को 16 जून तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। कच्छ-सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 किलोमीटर की सीमा स्थित गांवों के 23 हजार लोगों को शेल्टर होम में पहुंचाने के लिए मंगलवार से बड़ा अभियान चलेगा।

महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण 13 जून से 15 जून तक तट के पास लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Biporjoy Cyclone Live : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी मंगलवार (13 जून) की दोपहर को दिल्ली में चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों से जुड़ी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ इस बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और इस चक्रवात से संभावित रूप से प्रभावित होने वाले 8 जिलों के सांसद भी वर्चुअल रूप से बैठक में भाग लेंगे. 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट