Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तूफान से पहले महाराष्ट्र में 6 बहे, गुजरात में स्कूल बंद

तूफान से पहले महाराष्ट्र में 6 बहे, गुजरात में स्कूल बंद

नई दिल्ली। चक्रवात बिपरजॉय अरब सागर में विकराल रूप ले चुका है और अगले 48 घंटे में विकराल रूप ले सकता है। इसकी वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, धूल भरी आंधी और समंदर में ऊंची लहरें देखी गई। तूफान की वजह से कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं। इधर मुंबई के जुहू बीच पर 6 लोग नहाने गए थे। ऊंची लहरों के चलते सभी बह गए। दो लोगों को मौजूद लोगों ने बचाया, लेकिन 4 लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक जारी रहा।

बता दें, चक्रवात देवभूमि द्वारका से अभी 380 किलोमीटर दूर है और 15 जून तक गुजरात के जखाऊ पोर्ट पार करने की संभावना है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को एक हाईलेवल मीटिंग कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। वहीं चक्रवाती तूफान को देखते हुए जूनागढ़ में 16 जून तक स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। कच्छ के तटीय इलाके में धारा 144 भी लागू की गई है। सौराष्ट्र, कच्छ में एनडीआरएफ की सात टीमें तैनात की गई हैं। लोगों को तटीय इलाके में जाने से मना किया गया है। समुद्र के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

तूफान से पहले महाराष्ट्र में 6 बहे, गुजरात में स्कूल बंद
तूफान से पहले महाराष्ट्र में 6 बहे, गुजरात में स्कूल बंद

तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द :

पश्चिम रेलवे ने कहा कि गुजरात के बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार से ही 56 ट्रेनें रद्द की गई हैं और कल मंगलवार से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस लोगों को हटा मुंबई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें प्रभावित चक्रवात की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। कई एयरलाइंस कंपनियों ने उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे पहले रविवार शाम को भी कई देरी की बात बताई।

मोदी ने दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

पीएम मोदी ने चक्रवात को लेकर आयोजित मीटिंग में कहा कि नुकसान होने की स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयारियों के साथ आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित करें। तूफान 15 जून को दोपहर में सौराष्ट्र और कच्छ में मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास टकराएगा। 125-130 किलोमीटर के बीच तेज हवाएं चलेंगी जो बढ़कर 145 किलोमीटर तक हो सकती हैं। वहीं प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों को तैयार रखा गया है।

7500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

आईएमडी अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ सहित अन्य क्षेत्रों में 15-16 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। और मछुआरों को 16 जून तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। अधिकारियों के अनुसार करीब 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और कच्छ-सौराष्ट्र जिलों में तट से 10 किलोमीटर की दूरी तक बसे गांवों के निवासियों को वहां से हटाने का अभियान मंगलवार को शुरू होगा।

दिल्ली समेत कई राज्यों में दिखेगा असर, बारिश होगी

अरब सागर में उठे चक्रवात के प्रभाव से दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 और 16 जून को दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट