Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आर्थिक तंगी के चलते सिलेंडर डिलीवरी करती थी बिग बॉस क्वीन Archana Gautam

बिग बॉस 16 में नजर आईं अर्चना गौतम घर-घर में फेमस हो गई हैं. अर्चना ने बिग बॉस के घर में रहते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. उनकी बातों और हरकतों को पसंद करने के साथ-साथ उनका मजाक भी बनाया गया. भले ही अर्चना शो को जीत ना पाई हों, लेकिन अच्छी फैंस फॉलोइंग उन्हें मिल गई है. अब अर्चना गौतम ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि उनका बचपन काफी गरीबी में बीता है.

अर्चना गौतम का जन्म उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था. काम के चलते वो मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने रियलिटी शो सेल्स का बाजीगर से पहचान पाई. इस शो में उन्होंने सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लोई के रूप में हिस्सा लिया था और जज रवि किशन को इंप्रेस किया था. इसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में गईं. अर्चना बताती हैं कि बचपन में वो पैसे कमाने के लिए खाली सिलेंडर डिलीवर किया करती थीं.

वो बताती हैं कि साल 2007-2008 में उनका परिवार आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहा था, ‘उन्होंने खाली सिलेंडर की डिलीवरी की है, जिससे उन्होंने 10-20 की कमाई होती थी. अर्चना ने आगे बताया, ‘मेरी पहली जो जॉब थी, टेलीकॉलिंग की जॉब थी. उसमें मुझे 6000 महीना मिलता था.

मुझे इंग्लिश आती नहीं थी तो मैं कोशिश करती थी कि हिंदी में बात कर लूं लेकिन कोई मेरा फोन ही नहीं उठाता था, लोग फोन काट देते थे. तो उन्होंने मुझे निकाल दिया था नौकरी से क्योंकि कोई डील ही नहीं हो रही थी. फिर उससे बड़ी, 10 हजार-12 हजार, ऐसा करते-करते जॉब की. और फिर मैंने सेटलमेंट किया.’

अर्चना गौतम ने ये भी कहा कि जिस कंपनी में आखिरी बार उन्होंने काम किया था वो बंद हो गई थी. इसके बाद वो मेरठ वापस गईं. वहीं उन्हें रवि किशन के शो में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उनकी जिंदगी बदल गई. साल 2014 में अर्चना मिस उत्तरप्रदेश बनी थीं.

इसके बाद 2018 में उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया का खिताब जीता. उन्हें पहचान बिग बॉस 16 से मिली. इस शो में वो थर्ड रनर अप रहीं और रैपर एमसी स्टैन ने शो को जीता.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट